Skip to content

CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग- सीजन 2:पहले 3 हफ्ते में मेगा ऑक्शन के लिए हुआ रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन; अक्टूबर में हो सकता है ऑक्शन​CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग- सीजन 2:पहले 3 हफ्ते में मेगा ऑक्शन के लिए हुआ रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन; अक्टूबर में हो सकता है ऑक्शन 

CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के दूसरे सीजन दुनियाभर से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए पहले तीन हफ्ते में रिकॉर्ड राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। यह रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जून से शुरू हुआ। सीजन-2 में पहले तीन हफ्ते में ही 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन पार हो गए हैं। यह ग्लोबल मोटरस्पोर्ट कम्युनिटी के अंदर ISRL की लोकप्रियता और बढ़ते दबदबे को दर्शाता है। अमरीका, यूरोपीय और एशियाई महाद्वीपों के एथलीटों ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑक्शन इसी साल अक्टूबर में होगा। शानदार उद्घाटन सत्र के बाद ISRL एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। लीग के पहले सीजन के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 104 से ज्यादा राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 4 कैटेगरी में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
पहले सीजन की तरह यह सीजन भी चार कैटेगरी में खेला जाएगा। राइडर्स ऑक्शन के लिए 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आते हैं। जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा दूसरा सीजन
लीग के दूसरे सीजन की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दूसरा सीजन जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा। अपने उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद ISRL ज्यादा रेस, नए स्टेडियम और एक रोमांचक नए रेसिंग फॉर्मेट की सुविधा देने के लिए तैयार है। दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हुआ। पहले सीजन का पहला लेग रविवार, 28 जनवरी को पुणे में समाप्त हुआ। आखिरी 2 लेग अहमदाबाद और नई दिल्ली में हुए। यह खबर भी पढ़ें… विमेंस एशिया कप- भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत:दीप्ति ने PAK को 108 रन पर रोका; मंधाना-शेफाली ने 85 की साझेदारी करके जिताया​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया।​​​​​​​ पूरी खबर…

​CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के दूसरे सीजन दुनियाभर से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए पहले तीन हफ्ते में रिकॉर्ड राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। यह रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जून से शुरू हुआ। सीजन-2 में पहले तीन हफ्ते में ही 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन पार हो गए हैं। यह ग्लोबल मोटरस्पोर्ट कम्युनिटी के अंदर ISRL की लोकप्रियता और बढ़ते दबदबे को दर्शाता है। अमरीका, यूरोपीय और एशियाई महाद्वीपों के एथलीटों ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑक्शन इसी साल अक्टूबर में होगा। शानदार उद्घाटन सत्र के बाद ISRL एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। लीग के पहले सीजन के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 104 से ज्यादा राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 4 कैटेगरी में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
पहले सीजन की तरह यह सीजन भी चार कैटेगरी में खेला जाएगा। राइडर्स ऑक्शन के लिए 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आते हैं। जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा दूसरा सीजन
लीग के दूसरे सीजन की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दूसरा सीजन जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा। अपने उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद ISRL ज्यादा रेस, नए स्टेडियम और एक रोमांचक नए रेसिंग फॉर्मेट की सुविधा देने के लिए तैयार है। दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हुआ। पहले सीजन का पहला लेग रविवार, 28 जनवरी को पुणे में समाप्त हुआ। आखिरी 2 लेग अहमदाबाद और नई दिल्ली में हुए। यह खबर भी पढ़ें… विमेंस एशिया कप- भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत:दीप्ति ने PAK को 108 रन पर रोका; मंधाना-शेफाली ने 85 की साझेदारी करके जिताया​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया।​​​​​​​ पूरी खबर…  CEAT इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के दूसरे सीजन दुनियाभर से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए पहले तीन हफ्ते में रिकॉर्ड राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। यह रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जून से शुरू हुआ। सीजन-2 में पहले तीन हफ्ते में ही 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन पार हो गए हैं। यह ग्लोबल मोटरस्पोर्ट कम्युनिटी के अंदर ISRL की लोकप्रियता और बढ़ते दबदबे को दर्शाता है। अमरीका, यूरोपीय और एशियाई महाद्वीपों के एथलीटों ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑक्शन इसी साल अक्टूबर में होगा। शानदार उद्घाटन सत्र के बाद ISRL एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। लीग के पहले सीजन के ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 104 से ज्यादा राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 4 कैटेगरी में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
पहले सीजन की तरह यह सीजन भी चार कैटेगरी में खेला जाएगा। राइडर्स ऑक्शन के लिए 450cc इंटरनेशनल, 250cc इंटरनेशनल, 250cc इंडिया-एशिया मिक्स और 85cc जूनियर इंडिया-एशिया मिक्स कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आते हैं। जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा दूसरा सीजन
लीग के दूसरे सीजन की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दूसरा सीजन जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा। अपने उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद ISRL ज्यादा रेस, नए स्टेडियम और एक रोमांचक नए रेसिंग फॉर्मेट की सुविधा देने के लिए तैयार है। दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हुआ। पहले सीजन का पहला लेग रविवार, 28 जनवरी को पुणे में समाप्त हुआ। आखिरी 2 लेग अहमदाबाद और नई दिल्ली में हुए। यह खबर भी पढ़ें… विमेंस एशिया कप- भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत:दीप्ति ने PAK को 108 रन पर रोका; मंधाना-शेफाली ने 85 की साझेदारी करके जिताया​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया।​​​​​​​ पूरी खबर…