भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को UAE को 78 रनों के अंतर से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। टीम के 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। भारत का अगला मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा। रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के अर्धशतकों के सहारे पहली बार 201 रन का स्कोर बनाया। फिर दीप्ति शर्मा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने UAE को 20 ओवर में 123 रन पर रोक लिया। विकेटकीपर बैटर रिचा घोष प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली, फिर प्रतिद्वंद्वी टीम की कप्तान ईशा ओझा को स्टंप किया। 4 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली। वे 52 के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरीं और एक छोर संभाले रखा। हरमन ने जेमिमा रौड्रिग्स के साथ 54 और रिचा घोष के साथ 75 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 201 के स्कोर तक पहुंच सकी। 2. टॉप परफॉर्मर्स रिचा घोष विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 29 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के के सहारे 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 चौके लगाकर टीम को 200 पार तक पहुंचाया। रिचा विमेंस एशिया कप में फिफ्टी बनाने वाली भारत की पहली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक स्टंप भी किया। शेफाली वर्मा शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 18 बॉल पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में 50 रन पूरे कर लिए थे। दीप्ति शर्मा दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने समैरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी को आउट करके UAE का मिडिल ऑर्डर बिखेरा। 3. टर्निंग पॉइंट- रिचा घोष की बल्लेबाजी, 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए विकेटकीपर बैटर रिचा घोष की बल्लेबाजी मैच में टर्निंग पॉइंट रही। उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 220.69 रहा। इस पारी से भारतीय टीम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। 4. फाइटर ऑफ मैच- कविशा एगोडागे
कविशा एगोडागे फाइटर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। साथ ही 32 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर । UAE : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश, , समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, रितिका रजिथ, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को UAE को 78 रनों के अंतर से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। टीम के 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। भारत का अगला मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा। रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के अर्धशतकों के सहारे पहली बार 201 रन का स्कोर बनाया। फिर दीप्ति शर्मा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने UAE को 20 ओवर में 123 रन पर रोक लिया। विकेटकीपर बैटर रिचा घोष प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली, फिर प्रतिद्वंद्वी टीम की कप्तान ईशा ओझा को स्टंप किया। 4 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली। वे 52 के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरीं और एक छोर संभाले रखा। हरमन ने जेमिमा रौड्रिग्स के साथ 54 और रिचा घोष के साथ 75 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 201 के स्कोर तक पहुंच सकी। 2. टॉप परफॉर्मर्स रिचा घोष विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 29 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के के सहारे 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 चौके लगाकर टीम को 200 पार तक पहुंचाया। रिचा विमेंस एशिया कप में फिफ्टी बनाने वाली भारत की पहली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक स्टंप भी किया। शेफाली वर्मा शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 18 बॉल पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में 50 रन पूरे कर लिए थे। दीप्ति शर्मा दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने समैरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी को आउट करके UAE का मिडिल ऑर्डर बिखेरा। 3. टर्निंग पॉइंट- रिचा घोष की बल्लेबाजी, 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए विकेटकीपर बैटर रिचा घोष की बल्लेबाजी मैच में टर्निंग पॉइंट रही। उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 220.69 रहा। इस पारी से भारतीय टीम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। 4. फाइटर ऑफ मैच- कविशा एगोडागे
कविशा एगोडागे फाइटर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। साथ ही 32 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर । UAE : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश, , समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, रितिका रजिथ, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को UAE को 78 रनों के अंतर से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। टीम के 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। भारत का अगला मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल से होगा। रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के अर्धशतकों के सहारे पहली बार 201 रन का स्कोर बनाया। फिर दीप्ति शर्मा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने UAE को 20 ओवर में 123 रन पर रोक लिया। विकेटकीपर बैटर रिचा घोष प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने नाबाद 64 रन की पारी खेली, फिर प्रतिद्वंद्वी टीम की कप्तान ईशा ओझा को स्टंप किया। 4 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. मैच विनर- हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली। वे 52 के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरीं और एक छोर संभाले रखा। हरमन ने जेमिमा रौड्रिग्स के साथ 54 और रिचा घोष के साथ 75 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 201 के स्कोर तक पहुंच सकी। 2. टॉप परफॉर्मर्स रिचा घोष विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 29 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और एक छक्के के सहारे 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 चौके लगाकर टीम को 200 पार तक पहुंचाया। रिचा विमेंस एशिया कप में फिफ्टी बनाने वाली भारत की पहली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने एक स्टंप भी किया। शेफाली वर्मा शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 18 बॉल पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने पावरप्ले में 50 रन पूरे कर लिए थे। दीप्ति शर्मा दीप्ति ने अपने कोटे के चार ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने समैरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी को आउट करके UAE का मिडिल ऑर्डर बिखेरा। 3. टर्निंग पॉइंट- रिचा घोष की बल्लेबाजी, 220.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए विकेटकीपर बैटर रिचा घोष की बल्लेबाजी मैच में टर्निंग पॉइंट रही। उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 220.69 रहा। इस पारी से भारतीय टीम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। 4. फाइटर ऑफ मैच- कविशा एगोडागे
कविशा एगोडागे फाइटर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए। साथ ही 32 बॉल पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर । UAE : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश, , समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, रितिका रजिथ, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।