Skip to content

करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर:पूर्व जस्टिस मदन लोकुर ‘UN जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने; केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की; पीएम मोदी कुवैत पहुंचे

  • by

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। कारगिल युद्ध के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन हुआ।वहीं, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हो रही है। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 1. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन लोकुर ‘UN इंटरनल जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 21 दिसंबर को जस्टिस मदन बी. लोकुर को इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। UN एसेंबली ने संयुक्त राष्ट्र के जस्टिस सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेशन को बेहतर बनाने के लिए इंटरनल जस्टिस काउंसिल (IJC) की स्थापना की थी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 दिसंबर को कुवैत पहुंचे। वे 21 से 23 दिसंबर तक कुवैत यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। उनकी यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के निमंत्रण पर हो रही है। स्कीम (SCHEME) 3. केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 21 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्च उठाएगी। नेशनल (NATIONAL) 4. जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हुई: आज यानी 21 दिसंबर को जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक चल रही है। इस दौरान वस्तु और सेवा कर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री, आर्थिक मामलों और व्यय विभागों के सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं। 5. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया: देश में वनों के स्वास्थ्य की तस्वीर बताने वाली ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ आज जारी कर दी गई। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में इस रिपोर्ट का विमोचन किया। रिपोर्ट के अनुसार देश में वन और वृक्ष क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर इलाके की बढ़ोतरी हुई है। 6. गृह मंत्री अमित शाह ने NEC के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 दिसंबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित उत्तर पूर्वी परिषद (NEC) के 72वें सेशन की अध्यक्षता की। यह सत्र अगरतल के प्रज्ञा भवन में आयोजित किया गया। इस बैठक का आयोजन पूर्वोत्तर के विकास के लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए किया जाता है। निधन (DEATH)
7. कारगिल के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन: साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे। आज यानी 21 दिसंबर को 58 साल के नामग्याल का लद्दाख के गारखोन में निधन हो गया। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ताशी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 21 दिसंबर का इतिहास : आज ही के दिन 1913 में पहली बार किसी अखबार में मॉडर्न क्रॉसवर्ड पजल को छापा गया था। अमेरिका के अखबार ‘द न्यूयॉर्क वर्ल्ड’ के संडे सप्लीमेंट में इसे छापा गया। ब्रिटिश पत्रकार आर्थर वेन ने इसे बनाया था। पहले इसका नाम वर्ड क्रॉस था। कुछ समय बाद टाइपिंग में हुई गलती की वजह से इसे ‘वर्ड क्रॉस’ की जगह ‘क्रॉसवर्ड’ लिख दिया गया। तब से इसे पूरी दुनिया में इसी नाम से जाना जाता है। शुरुआत में पजल डायमंड शेप की होती थी और इसमें ब्लैक बॉक्स नहीं होते थे। 1923 तक अमेरिका के लगभग सभी अखबारों में इस तरह की पजल को छापा जाने लगा था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनी; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर: गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान 19 साल की कैटलिन ‘मिस इंडिया USA 2024’ बनीं। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 9 घंटे स्पेसवॉक किया। वहीं, आज से ‘सुशासन सप्ताह’ शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

​केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। कारगिल युद्ध के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन हुआ।वहीं, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हो रही है। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 1. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन लोकुर ‘UN इंटरनल जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 21 दिसंबर को जस्टिस मदन बी. लोकुर को इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। UN एसेंबली ने संयुक्त राष्ट्र के जस्टिस सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेशन को बेहतर बनाने के लिए इंटरनल जस्टिस काउंसिल (IJC) की स्थापना की थी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 दिसंबर को कुवैत पहुंचे। वे 21 से 23 दिसंबर तक कुवैत यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। उनकी यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के निमंत्रण पर हो रही है। स्कीम (SCHEME) 3. केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 21 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्च उठाएगी। नेशनल (NATIONAL) 4. जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हुई: आज यानी 21 दिसंबर को जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक चल रही है। इस दौरान वस्तु और सेवा कर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री, आर्थिक मामलों और व्यय विभागों के सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं। 5. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया: देश में वनों के स्वास्थ्य की तस्वीर बताने वाली ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ आज जारी कर दी गई। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में इस रिपोर्ट का विमोचन किया। रिपोर्ट के अनुसार देश में वन और वृक्ष क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर इलाके की बढ़ोतरी हुई है। 6. गृह मंत्री अमित शाह ने NEC के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 दिसंबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित उत्तर पूर्वी परिषद (NEC) के 72वें सेशन की अध्यक्षता की। यह सत्र अगरतल के प्रज्ञा भवन में आयोजित किया गया। इस बैठक का आयोजन पूर्वोत्तर के विकास के लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए किया जाता है। निधन (DEATH)
7. कारगिल के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन: साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे। आज यानी 21 दिसंबर को 58 साल के नामग्याल का लद्दाख के गारखोन में निधन हो गया। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ताशी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 21 दिसंबर का इतिहास : आज ही के दिन 1913 में पहली बार किसी अखबार में मॉडर्न क्रॉसवर्ड पजल को छापा गया था। अमेरिका के अखबार ‘द न्यूयॉर्क वर्ल्ड’ के संडे सप्लीमेंट में इसे छापा गया। ब्रिटिश पत्रकार आर्थर वेन ने इसे बनाया था। पहले इसका नाम वर्ड क्रॉस था। कुछ समय बाद टाइपिंग में हुई गलती की वजह से इसे ‘वर्ड क्रॉस’ की जगह ‘क्रॉसवर्ड’ लिख दिया गया। तब से इसे पूरी दुनिया में इसी नाम से जाना जाता है। शुरुआत में पजल डायमंड शेप की होती थी और इसमें ब्लैक बॉक्स नहीं होते थे। 1923 तक अमेरिका के लगभग सभी अखबारों में इस तरह की पजल को छापा जाने लगा था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनी; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर: गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान 19 साल की कैटलिन ‘मिस इंडिया USA 2024’ बनीं। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 9 घंटे स्पेसवॉक किया। वहीं, आज से ‘सुशासन सप्ताह’ शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर… केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। कारगिल युद्ध के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन हुआ।वहीं, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हो रही है। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 1. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन लोकुर ‘UN इंटरनल जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 21 दिसंबर को जस्टिस मदन बी. लोकुर को इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। UN एसेंबली ने संयुक्त राष्ट्र के जस्टिस सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेशन को बेहतर बनाने के लिए इंटरनल जस्टिस काउंसिल (IJC) की स्थापना की थी। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. पीएम मोदी 2 दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 दिसंबर को कुवैत पहुंचे। वे 21 से 23 दिसंबर तक कुवैत यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। उनकी यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के निमंत्रण पर हो रही है। स्कीम (SCHEME) 3. केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 21 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्च उठाएगी। नेशनल (NATIONAL) 4. जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हुई: आज यानी 21 दिसंबर को जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक चल रही है। इस दौरान वस्तु और सेवा कर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री, आर्थिक मामलों और व्यय विभागों के सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं। 5. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया: देश में वनों के स्वास्थ्य की तस्वीर बताने वाली ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ आज जारी कर दी गई। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में इस रिपोर्ट का विमोचन किया। रिपोर्ट के अनुसार देश में वन और वृक्ष क्षेत्र में 1,445 वर्ग किलोमीटर इलाके की बढ़ोतरी हुई है। 6. गृह मंत्री अमित शाह ने NEC के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 दिसंबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित उत्तर पूर्वी परिषद (NEC) के 72वें सेशन की अध्यक्षता की। यह सत्र अगरतल के प्रज्ञा भवन में आयोजित किया गया। इस बैठक का आयोजन पूर्वोत्तर के विकास के लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए किया जाता है। निधन (DEATH)
7. कारगिल के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन: साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे। आज यानी 21 दिसंबर को 58 साल के नामग्याल का लद्दाख के गारखोन में निधन हो गया। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ताशी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 21 दिसंबर का इतिहास : आज ही के दिन 1913 में पहली बार किसी अखबार में मॉडर्न क्रॉसवर्ड पजल को छापा गया था। अमेरिका के अखबार ‘द न्यूयॉर्क वर्ल्ड’ के संडे सप्लीमेंट में इसे छापा गया। ब्रिटिश पत्रकार आर्थर वेन ने इसे बनाया था। पहले इसका नाम वर्ड क्रॉस था। कुछ समय बाद टाइपिंग में हुई गलती की वजह से इसे ‘वर्ड क्रॉस’ की जगह ‘क्रॉसवर्ड’ लिख दिया गया। तब से इसे पूरी दुनिया में इसी नाम से जाना जाता है। शुरुआत में पजल डायमंड शेप की होती थी और इसमें ब्लैक बॉक्स नहीं होते थे। 1923 तक अमेरिका के लगभग सभी अखबारों में इस तरह की पजल को छापा जाने लगा था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनी; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर: गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान 19 साल की कैटलिन ‘मिस इंडिया USA 2024’ बनीं। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 9 घंटे स्पेसवॉक किया। वहीं, आज से ‘सुशासन सप्ताह’ शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर…