मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए 39 सदस्यीय JPC गठित: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 19 दिसंबर को ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) के गठन की घोषणा की। इस विधेयक के लिए जरूरी संविधान संशोधन के लिए गठित JPC में 39 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य JPC में होंगे। निधन (DEATH) 2. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) नेता ओम प्रकाश चौटाला का आज यानी 20 दिसंबर को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया। करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 3. मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ: मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का 19 दिसंबर को निधन हो गया। मलयालम फिल्मों और सीरियलों में अलग-अलग तरह की यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मीना ने 81 साल की उम्र में उम्र अंतिम सांस ली। स्पोर्ट (SPORT) 4. जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू: मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज यानी 20 दिसंबर से शुरू हो गया। यह रेस कॉम्पिटीशन शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी मोटर स्पीडवे सर्किट में हो रहा है। टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 5. माइक्रोमैक्स ने ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी से साझेदारी की: 19 दिसंबर को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘माइक्रोमैक्स’ और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी ‘फिसन’ ने साझेदारी की। इसके तहत दोनों कंपनियों ने AI आधारित स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण के लिए एक जॉइंट वेंचर माईफाई (MiPhi) की स्थापना की। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 6. गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज: गुजरात के बनासकांठा जिले का मसाली गांव देश का पहला सीमावर्ती सौर गांव बन गया है। करीब 800 की आबादी वाले इस गांव में सभी 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 20 दिसंबर का इतिहास: 1959 में आज ही दिन भारत के जस्सू पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट लिए थे। पटेल का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहा। 1983 में कपिल देव ने एक इनिंग में 9 विकेट लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी की। 40 साल बाद फरवरी 1999 में अनिल कुंबले ने एक इनिंग में सभी 10 विकेट लेकर जस्सू पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले एक इनिंग के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी थे। उनसे पहले जुलाई 1956 में इंग्लैंड के जिम चार्ल्स लेकर एक इनिंग में 10 विकेट ले चुके थे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर: गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान 19 साल की कैटलिन ‘मिस इंडिया USA 2024’ बनीं। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 9 घंटे स्पेसवॉक किया। वहीं, आज से ‘सुशासन सप्ताह’ शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर: लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर; अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, अरुण साहू बुल्गारिया में नए एंबेसडर चीनी विदेश मंत्री से मिले NSA अजित डोभाल। रोहन जेटली दोबारा DDCA अध्यक्ष चुने गए। वहीं, रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर…
मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए 39 सदस्यीय JPC गठित: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 19 दिसंबर को ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) के गठन की घोषणा की। इस विधेयक के लिए जरूरी संविधान संशोधन के लिए गठित JPC में 39 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य JPC में होंगे। निधन (DEATH) 2. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) नेता ओम प्रकाश चौटाला का आज यानी 20 दिसंबर को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया। करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 3. मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ: मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का 19 दिसंबर को निधन हो गया। मलयालम फिल्मों और सीरियलों में अलग-अलग तरह की यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मीना ने 81 साल की उम्र में उम्र अंतिम सांस ली। स्पोर्ट (SPORT) 4. जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू: मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज यानी 20 दिसंबर से शुरू हो गया। यह रेस कॉम्पिटीशन शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी मोटर स्पीडवे सर्किट में हो रहा है। टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 5. माइक्रोमैक्स ने ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी से साझेदारी की: 19 दिसंबर को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘माइक्रोमैक्स’ और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी ‘फिसन’ ने साझेदारी की। इसके तहत दोनों कंपनियों ने AI आधारित स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण के लिए एक जॉइंट वेंचर माईफाई (MiPhi) की स्थापना की। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 6. गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज: गुजरात के बनासकांठा जिले का मसाली गांव देश का पहला सीमावर्ती सौर गांव बन गया है। करीब 800 की आबादी वाले इस गांव में सभी 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 20 दिसंबर का इतिहास: 1959 में आज ही दिन भारत के जस्सू पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट लिए थे। पटेल का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहा। 1983 में कपिल देव ने एक इनिंग में 9 विकेट लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी की। 40 साल बाद फरवरी 1999 में अनिल कुंबले ने एक इनिंग में सभी 10 विकेट लेकर जस्सू पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले एक इनिंग के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी थे। उनसे पहले जुलाई 1956 में इंग्लैंड के जिम चार्ल्स लेकर एक इनिंग में 10 विकेट ले चुके थे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर: गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान 19 साल की कैटलिन ‘मिस इंडिया USA 2024’ बनीं। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 9 घंटे स्पेसवॉक किया। वहीं, आज से ‘सुशासन सप्ताह’ शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर: लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर; अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, अरुण साहू बुल्गारिया में नए एंबेसडर चीनी विदेश मंत्री से मिले NSA अजित डोभाल। रोहन जेटली दोबारा DDCA अध्यक्ष चुने गए। वहीं, रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर… मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए 39 सदस्यीय JPC गठित: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 19 दिसंबर को ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) के गठन की घोषणा की। इस विधेयक के लिए जरूरी संविधान संशोधन के लिए गठित JPC में 39 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य JPC में होंगे। निधन (DEATH) 2. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) नेता ओम प्रकाश चौटाला का आज यानी 20 दिसंबर को निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद साढ़े 11 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया। करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 3. मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ: मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का 19 दिसंबर को निधन हो गया। मलयालम फिल्मों और सीरियलों में अलग-अलग तरह की यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मीना ने 81 साल की उम्र में उम्र अंतिम सांस ली। स्पोर्ट (SPORT) 4. जेके टायर नोविस कप 2024 आज से शुरू: मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज यानी 20 दिसंबर से शुरू हो गया। यह रेस कॉम्पिटीशन शुक्रवार और शनिवार (20 और 21 दिसंबर) को तमिलनाडु के चेट्टीपलायम के कारी मोटर स्पीडवे सर्किट में हो रहा है। टूर्नामेंट जेके टायर नोविस कप 2024 का चैंपियन शनिवार, 21 दिसंबर को मिल जाएगा। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 5. माइक्रोमैक्स ने ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी से साझेदारी की: 19 दिसंबर को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘माइक्रोमैक्स’ और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी ‘फिसन’ ने साझेदारी की। इसके तहत दोनों कंपनियों ने AI आधारित स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण के लिए एक जॉइंट वेंचर माईफाई (MiPhi) की स्थापना की। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 6. गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज: गुजरात के बनासकांठा जिले का मसाली गांव देश का पहला सीमावर्ती सौर गांव बन गया है। करीब 800 की आबादी वाले इस गांव में सभी 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 20 दिसंबर का इतिहास: 1959 में आज ही दिन भारत के जस्सू पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट लिए थे। पटेल का यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहा। 1983 में कपिल देव ने एक इनिंग में 9 विकेट लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी की। 40 साल बाद फरवरी 1999 में अनिल कुंबले ने एक इनिंग में सभी 10 विकेट लेकर जस्सू पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले एक इनिंग के सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी थे। उनसे पहले जुलाई 1956 में इंग्लैंड के जिम चार्ल्स लेकर एक इनिंग में 10 विकेट ले चुके थे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर: गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान 19 साल की कैटलिन ‘मिस इंडिया USA 2024’ बनीं। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने 9 घंटे स्पेसवॉक किया। वहीं, आज से ‘सुशासन सप्ताह’ शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर: लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर; अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, अरुण साहू बुल्गारिया में नए एंबेसडर चीनी विदेश मंत्री से मिले NSA अजित डोभाल। रोहन जेटली दोबारा DDCA अध्यक्ष चुने गए। वहीं, रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर…